Arya P.G. College, Panipat

करियर वर्कशाप का हुआ शानदार आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज में करियर गाईडैंस एवं प्लेसमेंट सैल के तत्वावधान में ‘करियर वर्कशाप’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.बी.एस आई.सी.एफ.ए.आई विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश से पंकज पुरी, इंद्रपाल सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सैल के समन्वयक प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर व सभी सदस्यों ने वर्कशाप की सरहाना की ओर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य वक्ता पंकज पुरी ने अपने संबोधन में मार्किट व इंडस्ट्री में वर्तमान ट्रैंड के बारे में बताया गया। छात्रों को प्री-प्लेसमैंट वार्तालाप के साथ साथ सी.ए.ए व एन.आर.सी विषय पर समूह चर्चा करवाई गई। समूह चर्चा के लिए दस-दस विद्यार्थियों के ग्रुप बनाए गए। इसके बाद मुख्य वक्ता इंद्रपाल सिंह ने साइकोमिट्रिक टैस्ट के नियम बताए। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा तान्या भाटिया व हिमानी को उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
प्रो.आस्था गुप्ता वा प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों चहुँमुखी विकास होता है व विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन में छात्रा भावना डावर ने अहम् भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. मनीषा नागपाल, प्रो. सोनिया बरेजा, प्रो. विकास काठपाल, प्रो. विक्रम सहित अन्य मौजूद रहे।
प्राचार्य