Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में सितार वादन की तकनीक विषय पर हुआ विस्तार व्याख्यान का शानदार आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज में संगीत वादन विभाग के तत्वावधान में ‘सितार वादन की तकनीक’ विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से संगीत वादन विभाग से प्रो.सुरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया व आभार व्यक्त किया । व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए संगीत वादन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा, संगीत गायन विभागाध्यक्षा डॉ.मनींद्र कौर के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। महाविद्यालय की प्रंबधक समीति के प्रधान सुरेंद्र शिगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने इस तरह की गतिविधियों की सराहना की।
प्रो.सुरेंद्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों को सितार वादन की विभिन्न तकनीकियों के साथ-साथ सितार के चलन, सितार की बैठक सहित वादन की अन्य महत्वपूर्ण विद्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से हम सितार में राग बजाते समय मींड, गमक, कण, ज़मज़मा, घसीट, कृंतन इत्यादि सौंदर्य वर्धक तत्वों का प्रयोग कर वादन को उत्कृष्ठ बना सकते हैं। 
विभागाध्यक्ष डॉ.नीलू खालसा ने बताया कि समय-समय पर महाविद्यालय में इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है व विद्याथियों का सर्वांगीण विकास होता है। संगीत विभाग के तबला वादक मनदीप सिंह ने वक्ता सुंरेद्र कुमार के साथ बतौर संगतकार अहम् भूमिका अदा की। इस अवसर पर डॉ.नीलू खालसा, संगीत गायन विभागाध्यक्षा डॉ.मनींद्र कौर, डॉ.रामनिवास, मनदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
प्राचार्य