Arya P.G. College, Panipat

करवाचौथ के अवसर पर किया गया मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता का आयोजन


Image

आर्य पी.जी कॉलेज के महिला प्रकोष्ठ विभाग द्वारा करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी रचाओं प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. मीनल बतरा व अनुराधा सिंह को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में  बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वीटी ने पहला स्थान, बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा हुमा ने दूसरा स्थान और बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा प्राची ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर डॉ. मीनल बतरा, प्राध्यापिका अनुराधा सिंह व कंचन प्रभाती सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।