Arya P.G. College, Panipat

कला, साहित्य को समझने के लिए महत्वपूर्ण दृष्टिकोण विषय पर हुआ सेमिनार का आयोजन


Image

पानीपत: 17 सितंबर, 2019

आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा कला व साहित्य को समझने के लिए महत्वपूर्ण दृष्टिकोण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर दयाल सिंह कॉलेज,दिल्ली से डॉ.दिनेश पंवार ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया व सेमिनार के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकडा को बधाई दी। मंच संचालन डॉ.सोनिया सोनी ने किया।

मुख्य वक्ता डॉ.दिनेश पंवार ने अपने संबोधन में साहित्य, साहित्य की उपयोगिता, जिंदगी में साहित्य का योगदान, बैकग्रांउड सिद्धांतों के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि साहित्य को अपने जीवन से जोडऩा चाहिए।

डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को साहित्य पढऩे के साथ-साथ लिखने में भी अपनी रुचि दिखानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे उनको कुछ नया सिखने को मिलता है।

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकडा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। इससे साहित्य में विद्यार्थियों की रुचि बनी रहती है। 

इस अवसर पर डॉ.अनुराधा, डॉ.मीनल तुलस, प्रो.रजनी शर्मा, प्रो.अकरम, प्रो.सुमन सिंगला, प्राध्यापिका सुधी कपूर, सविता, ज्योति, अनुराधा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य