Arya P.G. College, Panipat

वास्तुकला व पुरातत्व विषय पर किया गया विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा वास्तुकला व पुरातत्व विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डी.ए.वी. कॉलेज,अंबाला के प्रो.चाँद सिंह ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

मुख्य वक्ता चाँद सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि आजकल व्हाट्सप्प और फेसबुक ने आज के युवाओं को कहीं ने कहीं गलत जानकारियां जुटाने का काम किया गया और खासतौर पर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर युवाओं के सामने पेश कर रहा है। उन्होंने अपनी पॉवरपांइट प्रेजेंटेशन से विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्मारकों, शिलालेखों, स्तंभो, की वास्तुकला से अवगत कराया और वहीं उन्होंने प्राचीन इतिहास को भी विद्यार्थियों के सामने अच्छे तरीके से रखा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विद्यार्थी फेसबुक, व्हाट्सप्प व इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के द्वारा बताए गए ऐतिहासिक तथ्यों पर विश्वास ने करें बल्कि कॉलेज की लाइब्रेरी में पुस्तकों से ही सही जानकारी प्राप्त करें व अपने जीवन में सोशल साइटों को कम समय दें।

इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापिका डॉ.अनुराधा सिंह, डॉ.मीनल बतरा, प्रो.अकरम, प्रो.नाजिया सहित अन्य मौजूद रहे।