Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ रोजगार मेले का शानदार आयोजन


Image


28 विद्यार्थियों का हुआ रोजगार हेतु चयन।


पानीपत 28 मार्च 2019 : आर्य पीजी कॉलेज में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में राज्यभर से पहुंचे विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मितल व प्रो.अंकुश दूहन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पंहुचे विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों सहित सभी का स्वागत किया व आभार जताया।


जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि निरंतर मेहनत व लग्न के साथ कार्यरत रहने से भविष्य में कामयाबी अवश्य मिलती है। उन्होंने बताया कि आज पर्यटन क्षेत्र में कार्यरत कंपनी थॉमस् कूक अंबाला, लाइफ टाइम ट्रिप डॉट कॉम सोनीपत, लक्ष्य ट्रेवलस् प्रा.लि दिल्ली ,ड्रीमस्टे हॉलीडे दिल्ली,माई ट्रैवल जर्नी करनाल सहित कई नामी कंपनीयों के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए।


विद्याथियों ने रोजगार मेले में बढ़चढ़ कर भाग लिया । रोजगार मेले में पंहुचे विभिन्न कंपनीयों के पदाधिकारीयों ने 28 विद्यार्थियों का चयन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रो.अंकुर मितल, प्रो.अंकुश दूहन, प्राध्यापिका सुमन शिंगला, प्राध्यापिका कुसुम सहित कई स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।