Arya P.G. College, Panipat

केयूके की मेरिट सूची में छाई आर्य कॉलेज छात्राएं


Image

शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र ने,बी.एससी नॉन मेडिकल व मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इन परीक्षा परिणामों में आर्य कॉलेज के छः विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को बी.एससी नॉन मेडिकल व मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। बी.एससी नॉन मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की छात्रा वंशिका ने 332 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान, जूही ने 318 अंक लेकर आठवां स्थान, प्रीति रावल ने 316 अंक लेकर नौवां स्थान व तमन्ना ने 312 अंक लेकर 11वां स्थान हासिल किया। वहीं मेडिकल के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की नीतु ने 269 अंक लेकर 12 वां स्थान व छात्रा खुशबू ने 268 अंक लेकर सूची 13वां स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल-कूद के क्षेत्र में भी कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामन की व साथ ही उन्होंने डॉ. गीतांजली, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. बलकार सिंह, प्रो. शिखा गर्ग व प्रो. अदिति मित्तल को बधाई दी।