Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ ध्रुव भगत सांग का मंचन


Image

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जन भारत रंग कार्यक्रम का आयोजन आर्य पी. जी. कालेज में ऑन थिएटर ग्रुप के रंगमंडल के कलाकारों की ओर से किया गया. इस अवसर पर “लो आ गई वापिस सोने की चिड़िया एवं ध्रुव भगत” हरियाणवी सांग का मंचन किया गया. समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के उपप्राचार्य एवं युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के संयोजक डॉ. रामनिवास आर्य ने की। बुधवार को पूरे देश से 2000 से अधिक नाट्य संस्थाएं ने भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए दर्शकों को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर किया। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने संदेश दिया कि किस प्रकार से हम आपकी संस्कृति का सशक्तिकरण कर सकते हैं | हमारी संस्कृति कितनी महान है। नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार से हम देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं. लोक नाटक में कलाकारों ने हरियाणा लोक रंगमंच की छटा को बिखेरते हुए लोक कला, लोक गायन, लोक वाद्य यंत्र, लोक वेशभूषा से दर्शकों का मनोरंजन किया. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. रामनिवास आर्य ने कहा कि लोक नाटक हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। सभ्यता एवं संस्कृति ही हमारे संस्कारों को बचा सकती है। आज का युवा संस्कारों से दूर होता जा रहा है। हमें युवाओं को हमारी संस्कृति का बोध कराना होगा । हमें भारतीय संस्कृति की अलख जगानी होगी। नाटक समाज का आईना होते हैं। एक बार फिर से हमें इस देश को सोने की चिड़िया बनाना है। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका अदा करनी होगी।