Arya P.G. College, Panipat

महान गणितज्ञ व खगोलविद माधव के सम्मान में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लिखित परीक्षा का आयोजन


Image

आर्य पीजीकॉलेज में गणित विभाग के तत्चावधान में 14 वीं शताब्दी के महान भारतीय गणितज्ञ खगोलविदमाधव के सम्मान में राष्ट्रीय स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया। प्रतियोगितामें विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजनके लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवनारायण सहितअन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारीदेते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियोंमें गणित विषय के प्रति अभिरूचि जागृत होगी व विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।उन्होंने बताया कि गणित विषय में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं।

डॉ.शिवनारायणने बताया कि आर्य कॉलेज को इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का अवसर मिलना गौरव कीबात है। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज हरियाणा का एकमात्र व पहला कॉलेज है जिसे इसप्रतिष्ठित प्रतियोगिता को आयोजित करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि गणित केप्रति विद्यार्थियों का नजरिया बदलने व विद्यर्थियों की रूची बढ़ाने में इस प्रकारके आयोजन सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से डॉ.मीनू गोयल का विशेषरूप से आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में महत्वपूर्णकड़ी के रूप में योगदान दिया।  इस अवसर पर कॉलेजके स्टॉफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।