Arya P.G. College, Panipat

विश्व पर्यटन दिवस पर हुआ भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन


Image

जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज के पर्यटन विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी व भाषण का प्रतियोगिता आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में पानीपत जिले के 15 स्कूलों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्कूलों से आए विद्यार्थियों व अध्यापकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया, व कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 27 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। व्यक्ति के जीवन और राष्ट्र के विकास में पर्यटन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हमारे सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए पर्यटन बहुत जरूरी है। खासकर विकासशील देशों में पर्यटन रोजगार सृजन का मूल स्रोत बन गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभवनाएं हैं, अत: विद्यार्थी पूरी लगन के साथ अपनी पढाई कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल विश्व पर्यटन दिवस मनाने के लिए यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा एक थीम तय की जाती है। 2022 में जहां इसकी थीम ‘पर्यटन पर पुनर्विचार’ थी। वहीं इस वर्ष 2023 में इसकी थीम पर्यटन और हरित निवेश है। मंच संचालन प्राध्यापिका प्रियांशा चौधरी ने किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बाल विकास स्कूल की छात्रा शानवी, दूसरे स्थान पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल की छात्रा मुस्कान, व पाईट संस्कृति स्कूल की छात्रा आशी जुनेजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बाल विकास स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम, पाईट संस्कृति स्कूल ने द्वितीय व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौहरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर पानीपत जिले के डीईओ कुलदीप दहिया, अनुराग अत्री, प्राध्यापक नवीन, प्राध्यापिका काजल राणा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।