Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की वंशिका व निम्मी ने केयूके की टॉप टेन की सूची में पाया प्रथम स्थान


Image

सोमवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल,नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर सांइस के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के छ विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में स्थान बना कर कॉलेज का रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजलि, डॉ.बलकार, डॉ. अनिल वर्मा, प्राध्यापिका शिखा गर्ग व अदित्ती मित्तल सहित विभाग के सभी प्राध्यापकों को इस शानदार परिणाम के लिए बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोववार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल,नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर सांइस के चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा वंशिका ने 548 अंक हासिल कर टॉप टेन की सूची में प्रथम स्थान व साक्षी ने 514 अंक लेकर पहंद्रवां स्थान हासिल किया। बीएससी कम्प्यूटर की मम्मी ने 548 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में पहला स्थान हासिल किया वहीं बीएससी मेडिकल के चौथे समेस्टर में नीतू ने 559 अंक लेकर ग्यारहवां स्थान, 557 अंकों के साथ श्रुती ने बारहवां स्थान व 554 अंकों के साथ तेरहवां स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व चार स्वयंसेवकों हिमांशी ,विशाल आर्य, अवनीत सिंह चावला व अरुणिमा पाल सहित एन.एस.एस इकाई कुरुक्षेत्र द्वारा एन.एस.एस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। प्रो. विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई के द्वारा सत्र 2022-23 में किए गए कार्यों को उत्कृष्ट श्रेणी में रखते हुए एन.एस.एस केयूके द्वारा विश्वविद्यालय पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वयंसेवक विशाल आर्य को केयूके के 200 कॉलेजों की एन.एस.एस. की इकाइयों में से सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस वॉलियंटर के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं कार्यक्रम अधिकारी विवेक गुप्ता स्वयंसेविका हिमांशी को वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष एन.एस.एस. सम्मान व प्रशंसा पत्र दिया गया। अंत में प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए समस्त एन.एस.एस. इकाई को व प्राध्यापकों और इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी और यह भी बताया कि केयूके के कुलपति सोमनाथ सचदेवा व एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक डॉ. अनंत कुमार ने यह सम्मान दिया। प्रो. विवेक गुप्ता व हिमांशी ने बैनर के माध्यम से सभी गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अरुणिमा व हिमांशी की एन.एस.एस. थीम पर आधारित स्वरचित कविताओं से पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।