Arya P.G. College, Panipat

आर्य पी.जी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा करवाया गया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


Image

आर्य पी.जी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के द्वारा “कम्यूनिकेशन एवं सॉफ्ट स्किल” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दि  मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ साक्षी गुप्ता ने शिरकत की। मुख्य वक्ता ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल को इम्प्रूव करने के लिए कई बार जरूरी होता है कि आप अपनी बातों में फाल्तू की बातें ना जोंडे. इससे सामने वाले पर निगेटिव प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा आप कोशिश करें कि अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरीके से बात करें। जैसे हम एक बच्चे से अलग, अपने दोस्तों से अलग और अपने बड़ों से अलग तरीके से बातें करते हैं। कम्युनिकेशन स्किल सुधारने का एक सबसे अच्छा तरीका है, कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुनें। क्योंकि एक कहावत हैं कि वहीं इंसान एक अच्छा वक्ता बन सकता है, जो अच्छा श्रोता होता है। कम्युनिकेशन स्किल ठीक करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद पर कॉन्फिडेंस रखें। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी साहित्य के बहुत से उदाहरण भी बच्चों को दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिये। इसके साथ ही विद्यार्थियों के साथ कम्युनिकेशन संबंधित से गेम्स भी खिलाए गए। विजेता विद्यार्थियों को चॉकलेट भी दी गई।

कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अनुराधा व सभी स्टाफ को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए व अंग्रेज़ी भाषा को भी सीखना चाहिए। कार्यशाला मे बी.ए. एवं फंगक्शनल इंग्लिश के विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन सुधि कपूर और ज्योति मलिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ मीनल बत्रा, डॉ सोनिया सोनी, अकरम, सुधी, ज्योति, नेहा, रेखा, दिव्या सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।