Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में बाल दुर्व्यवहार विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन


Image

सोमवार को आर्य कॉलेज की महिला विकास प्रकोष्ठ व विधिक साक्षरता प्रकोष्ठ के संयुक्त तवावधान में एक दिवसीय बाल दुर्व्यवहार विषय पर सेमीनार का आयोजन करवाया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता के तौर पर बाल महिला संरक्षक समिति, रोहतक के पूर्व चेयरमैन डॉ. राज सिंह सांगवान व कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन, अमेरिका के सहयोगी और एमडीडी रोहतक व झज्जर के जिला प्रभारी डॉ. विकास जैन ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व कॉलेज की महिला विकास प्रकोष्ठ की समंवयक डॉ. अनुराधा सिंह व मीनल तालस ने मुख्य अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार जनजागरूक कार्यक्रमों मे विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी अवश्य भाग लेना चाहिए और समाज में भी जागरूकता फैलानी चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ. राज सिंह ने बाल दुर्व्यवहार, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों पर विद्यार्थियों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में सजग और सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को इन विषयों से अवगत करवाना चाहिए जिससे वे केवल सही जानकारी प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।