Arya P.G. College, Panipat

शॉर्ट फिल्म मेकिंग विषय पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का शानदार आयोजन


Image

शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा शार्ट फिल्म मेकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के जनसंचार विभाग के शोधार्थी अनिल कुमार यादव ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। और साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को विषय से संबंधित प्रैक्टिकल की जानकारी होती है। और उन्होंने यह भी बताया  कि मीडिया की फिल्ड तो है ही प्रेक्टिकल पर आधारित। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल कार्य पर भी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर आए अनिल कुमार यादव ने कहा कि फिल्म या शार्ट फिल्म पर कार्य करने से पहले हमारे पास आइडिया के साथ-साथ कहानी की स्क्रिप्ट और उस पर काम करने का जुनून होना चाहिए। अनिल कुमार ने बताया कि शार्ट फिल्म बनाते समय स्टोरी बोर्ड और स्क्रीन प्ले पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने फिल्म बनाने के तीनों चरणों के विषय में विद्यार्थियों को बहुत ही रोचक ढंग और गहनता के साथ समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को कई छोटी-छोटी शार्ट फिल्में भी दिखाई। उन्होंने बताया कि जब भी हम कोई शार्ट फिल्म बनाते हैं तो उसमें कोई न कोई सामाजिक संदेश अवश्य होना चाहिए।

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण ने बताया कि विभाग में प्रैक्टिकल कार्य पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जनसंचार विभाग द्वारा कॉलेज का यू-टयूब चैनल एसीपी नेटवर्क चलाया जा रहा है जिस पर विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिदिन देश विदेश व शहर में घटित होने वाली बड़ी घटनाओं से संबंधित रिर्पोटिंग व टॉप फाइव समाचार प्रसारित किए जाते हैं। तो वहीं विभाग द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र प्रेरणा भी पिछले 10 वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।