Arya P.G. College, Panipat

मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में विन्नी व चंदा ने हासिल किया प्रथम


Image

वीरवार को पानीपत के आर्य कॉलेज कॉमर्स विभाग द्वारा तीज पर्व के अवसर पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की लगभग 550 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा समेत सभी स्टाफ सदस्यों बधाई दी।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में तीज का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती है, बच्चे और महिलाएं झूला झूलते हैं और घेवर व फिरनी की मिठाई बनाई और खिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी त्योहार मिल कर सभी लोगों के साथ मनाने चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज के प्रांगण में भी सभी त्योहारों को विद्यार्थियों के साथ मिल कर मनाया जाता है। आज भी तीज पर्व के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता बढ़चढ़कर भाग लिया व एक से एक अच्छी मेहंदी छात्राओं ने प्राध्यापिकाओं के हाथों पर लगाई। मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में बी.कॉम ऑनर्स की विन्नी व एम.ए अंतिम वर्ष की चंदा ने संयुक्त रूप से प्रथम, एम.कॉम अंतिम वर्ष की निहारिका व एम.ए अग्रेंजी अंतिम वर्ष की मधु ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय पुरस्कार बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांजल व बी.कॉम अंतिम वर्ष की प्रिया ने संयुक्त रूप से हासिल किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।