Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के विद्यार्थी रितिक गोयल ने राज्यस्तरीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी रितिक गोयल ने राज्यस्तरीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी रितिक गोयल का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भव्य स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शानदार जीत के लिए उन्होंने हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दयाल सिंह कॉलेज करनाल में डॉ.रत्नचंद्र शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का कॉलेज हिंदी साहित्य परिषद के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें राज्यभर से कई महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आर्य महाविद्यालय के एम.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी रितिक गोयल ने अपनी स्वरचित कविता की सुंदर प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी रितिक गोयल इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुका है, हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर अपनी मंजिल को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए इससे एक मंच प्राप्त होता है और विद्यार्थियों की कला निखरती है। इस अवसर पर हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ.शालिनी, प्रो.गोपाल समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।