Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय कार्यशाल का हुआ शुभारंभ


Image

पानीपत: 10 दिसंबर 2018

आर्य पीजी कॉलेज में कंप्यूटर विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी के संयुक्त तत्वाधान में आई.सी.टी विश्व प्रशिक्षण सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत रूप से सिखाया जाएगा। कार्यशाला के पहले दिन कॉलेज के गैर शिक्षक स्टाफ सदस्यों को कंप्यूटर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.अदिति मितल, आई.क्यू.ए.सी समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह एवं कार्यशाला समन्वयक पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सभी को नई नई जानकारियां सीखने का मौका मिलता है व सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बताया कि आज के बदलते परिवेश में कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। कार्यशाला के दौरान प्रो.विकास काठपाल ने सभी को कंप्यूटर के बारे में बारीकियों से जानकारी दी। उन्होंने सभी को कंप्यूटर के दैनिक जीवन में आवश्यकता व प्रयोग के बारे में बताया।

इस अवसर पर कॉलेज के गैर शिक्षक स्टाफ से भारत भूषण, रामकुमार शर्मा, नीरज शर्मा, अंकित अग्रवाल, कृष्णलाल, सुखबीर सिंह, आजाद सिंह, अंकित नारंग, अमन सहित अन्य मौजूद रहे।