Arya P.G. College, Panipat

जू फेस्ट का हुआ शानदार समापन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा मछली प्रजनन पर वर्कशाप के साथ काव्य पाठ, भाषण व विडियोग्राफी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित व अतंर्राष्ट्रीय फिश ब्रीडर सुल्तान सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि लुप्त हो रही मछली की प्रजातियों कैटे फिस(माइस्तुश), पैनगेसियस, मिस्टस ओर, शिंघाला, ओमपोक, मुरल, चितल, तिलापिया के प्रजजन की विधि के बारे में विस्तार से बताया और पीपीटी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीताजन्ली धवन ने बताया कि आधुनिक तकनीक रीसकुलेटिंग, एक्वाकल्चर सिस्टम को 2014 में स्थापित करने का श्रेय भी सुल्तान सिंह को जाता वो ऐसे करने वाले उत्तर भारत के पहले किसान है। डॉ. गीतान्जली ने बताया कि इस अवसर पर विभाग के विद्या र्थियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया, इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 विद्या र्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप एवं प्रतियोगिताओं से विद्या र्थियों को नई-नई जानकारियां मिलती है और नया सीखने को भी मिलता है। उन्होंने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छा दे कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष गीतान्जली धवन व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। डॉ. गीतान्जली, प्रो. नवदीप व प्राध्यापिका सुचेता ने निर्णायक मंडल की अह्म भूमिका निभाई।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे।–

भाषण प्रतियोगिता में बीएसी तृतीय वर्ष राहुल ने प्रथम, छात्रा दिव्याशी गोयल ने द्वितीय व सर्वोदा और दीक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान व उर्वशी ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष दीक्षा ने प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा ने द्वितीय, बीएससी द्वितीय वर्ष की प्रिया ने तृतीय व बीएससी प्रथम वर्ष सूरज ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। विडियोग्राफी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की तमन्ना ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की ख्याति व सोजल ने संयुक्त रूप से हासिल किया, तृतीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की जैशलिन व बीएससी प्रथम वर्ष के अभय संयुक्त रूप से हासिल किया वहीं बीएससी प्रथम की वर्षा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल वर्मा, प्रा. सुदेश समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।