Arya P.G. College, Panipat

मॉक टीचिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image


पानीपत: 29 सितंबर 2018

आर्य पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में मॉक टीचिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि अर्थशास्त्र के श्रेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन क्षेत्र में आगे बढऩे के गुर सिखाए गए । विद्यार्थियों ने स्वयं अध्यापक बनकर भूमिका को निभाया व अध्यापन क्षेत्र के बारे में गहनता से जाना। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

जुनियर्स वर्ग की प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की पूजा को प्रथम स्थान, बी.ए प्रथम वर्ष से तान्या व सेजल को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, बी.ए. द्वितीय वर्ष से मीशू व आयुषी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान ,रीतु, कोमल व कुनाल को सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर्स वर्ग की प्रतियोगिता में बी.ए अंतिम वर्ष की ज्योति को प्रथम स्थान, एम.ए अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष से दिशा को द्वितीय स्थान, बी.ए अंतिम वर्ष की नेहा को तृतीय स्थान, करिश्मा व  श्वेता को संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रो.रमेश शिंगला, प्रो.रजनी शर्मा,प्रो.प्रीती राठी,डॉ.वर्षा,प्रो.प्रीती मलिक सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।