Arya P.G. College, Panipat

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाषण देगा आर्य महाविद्यालय का चिराग


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष के एन.सी.सी कैडेट चिराग का चयन19 नवंबर को झांसी में आयोजित होने वाले सिमुलेटर्स उद्घाटन समारोह के लिए हुआ है| इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे| चयनित कैडेट्स को प्रधानमंत्री के समक्ष भाषण देने का अवसर मिलेगा|

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित तीनों डायरेक्टरेट के कैडेट्स का डायरेक्टर जनरल, दिल्ली में गुरबीर पाल सिंह की अगुवाई में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| इस दौरान 12 हरियाणा बटालियन से 4 कैडेट्स ने भाग लिया| दो राउंड होने के बाद 2 केडेट्स का सिलेक्शन हुआ| उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को झांसी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.कॉम ऑनर्स के द्वितीय वर्ष के केडेट चिराग को भाषण देने का अवसर मिला है, जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है| महाविद्यालय में पहुंचने पर केडेट चिराग का शानदार स्वागत किया गया| प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस सफलता के लिए महाविद्यालय एन.सी.सी. समन्वयक डॉ.शिव नारायण व डॉ.विजय सिंह को बधाई दी|