Arya P.G. College, Panipat

बैंकों की कार्यप्रणाली के बारे में दी जानकारी


Image
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी गई| कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया|

 

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में पंजाब एवं सिंध बैंक के चीफ मैनेजर मनोज कुमार, सीनियर मैनेजर विवेक त्रिपाठी, मैनेजर आत्मप्रकाश, पास्कल टोपो , सहित अन्य बैंक अधिकारियों का पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया| प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि आज के समय में बदलते तकनीकी दौर में हमें बैंकों की कार्यप्रणाली की गहनता से जानकारी होना आवश्यक है| उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज प्रो.आस्था गुप्ता कोऑर्डिनेटर प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी|

 

बैंक मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि आज के समय में हमें बैंकों की कार्यप्रणाली की जानकारी होना आवश्यक है, तभी हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ अपनी जमा पूंजी का भी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं| मंच संचालन में प्रो.आस्था गुप्ता, प्रो. पंकज चौधरी ने अहम भूमिका निभाई साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया|

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस प्लेसमेंट सेल इंचार्ज प्रो.आस्था गुप्ता, कोऑर्डिनेटर प्रो.पंकज चौधरी, डॉ.मनीषा डूडेजा, डॉ. रजनी शर्मा, प्रो.सोनू ढूल सहित अन्य मौजूद रहे|