Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज का नीरज करेगा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैम्प में हरियाणा का प्रतिनिधित्व


Image
आर्य महाविद्यालय की एन एस एस इकाई के स्वयंसेवक नीरज का हरियाणा राज्य स्तर पर आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड ट्रायल कैम्प में चयन हुआ है। एन एस एस प्रभारी प्रो विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय ट्रायल कैम्प का आयोजन इस वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कम्युनिटी हॉल में किया गया | जिसमें हरियाणा राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों जैसे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, आई जी मीरपुर रेवाड़ी इत्यादि से लगभग 150 चुनिंदा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। आर्य महाविद्यालय के नीरज ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से कैम्प में भाग लेते हुए सभी कठिन चरणों को सफलतापूर्वक पार किया व जयपुर के बियानी कॉलेज ऑफ साइन्स एंड मैनेजमेंट, कलवर में दिनांक 18 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय पूर्व गणतन्त्र दिवस परेड कैम्प के लिए चयनित हुए। नीरज ने सर्वप्रथम महाविद्यालय में यूनिट स्तर पर, तत्पश्चात यूनिवर्सिटी स्तर पर व अब राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया में भाग लिया व सफलता हासिल की।
उन्होंने विभिन्न चरणों जैसे लंबाई, परेड, दौड़, नॉक-नी चैक, फ्लैट फुट चैक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, साक्षात्कार इत्यादि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। चयनकर्ता के रूप में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय तथा क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, नई दिल्ली से पदाधिकारी मौजूद रहे। यदि नीरज अगले चरण को पार करता है तो जनवरी 2022 में महामहिम राष्ट्रपति के समक्ष नई दिल्ली में होने वाली गणतन्त्र दिवस परेड की एन एस एस टुकड़ी का हिस्सा होगा। प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए नीरज व एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ मनीषा डुडेजा को बधाई देते हुए उनकी आगामी सफलता के लिए मंगल कामना की। प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के अवसर से व्यक्तित्व विकास के साथ - साथ बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है व सफलता के नए आयाम हासिल होते हैं। महाविद्यालय पहुँचने पर नीरज का ज़ोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर समस्त प्रबंधक समिति सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।