Arya P.G. College, Panipat

दो दिवसीय प्रश्रोतरी ,भाषण एवं कविता पाठ्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


Image
पानीपत : 12 अक्तूबर 2018 

आर्य पीजी कॉलेज में अंगेजी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रश्रोतरी ,भाषण एवं कविता पाठ्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा एवं डॉ.सोनिया सोनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंजिल को निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए।

प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम ‘सी’ के प्रतिभागी कोमल,शीतल व चित्रा, द्वितीय स्थान टीम ‘डी’ के प्रतिभागी सेजल,रिया,नेहा व तृतीय स्थान पर टीम ‘ई’ के प्रतिभागी सोनिया,ज्योति,निधी रहे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यतिन, द्वितीय स्थान दमनजीत, तृतीय स्थान राशि व तान्या को सांत्वना पुरस्कार मिला। कविता पाठ्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यतिन,द्वितीय स्थान कुणाल व तृतीय स्थान पर प्रीति व सांत्वना पुरस्कार ऋतु को मिला। निर्णायक मंडल में डॉ.सोनिया सोनी व प्रो.सुधी ने अहम् भुमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ.अनुराधा,डॉ.मीनल,प्राध्यापिका रेखा शर्मा,सविता शर्मा,सुधा, अनुराधा,ज्योति व स्माइली,प्रो.अकरम मौजूद रहे।