Arya P.G. College, Panipat

केयूके की मेरिट सूची में आर्य कॉलेज का सौरव प्रथम स्थान पर


Image

शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी वोक इंटीरियर डिजाइनिंग के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज का छात्र सौरव ने प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही 3 विद्यार्थियों ने भी टॉप टेन की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस शानदार सफलता के लिए विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनका अभिनंदन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने गृह विज्ञान

विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संतोष टिक्कू को भी बधाई दी।

आर्य कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने बताया कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी गत वर्षो की भांति ही इस बार भी परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

प्राचार्य डॉ. ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी वोक इंटीरियर डिजाइनिंग के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी क़ाबिलियत का लोहा मनवाते हुए टॉप टेन की सूची में पहले तीन स्थान हासिल किए | उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र सौरव ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान, छात्र दिव्य और राघव ने 94.1 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान व छात्रा सिमरनजीत कौर ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर फ़ैशन व इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग की डायरेक्टर डॉ.संतोष टिक्कू, प्रोफेसर रामनिवास, प्रोफेसर सतबीर सिंह, डॉ विजय सिंह समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |