Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन


Image
आर्य कॉलेज में रविवार को हरियाणा कॉलेज टीचर्स  एसोसिएशन (एचसीटीए) कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा एडिड कॉलेजों के प्राध्यापकों ने भाग लिया। आर्य कॉलेज की एचसीटीए  यूनिट के पदाधिकारियों एवं प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने हरियाणा के एचसीटीए के प्रधान डॉ. दयानंद मालिक, महासचिव डॉ.चाँद सिंह एवं सभी सदस्यों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर  स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य तौर पर सोसायटी एक्ट 2012 के तहत एसोसिएशन का पुनर्गठन और आगामी 14 नवंबर 2021 को कार्यकारिणी के चुनाव पर विस्तार से चर्चा की। प्रधान दयानंद मलिक ने वर्तमान में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया,और आने वाले समय में एसोसिएशन के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार किया। 
महासचिव डॉ.चांद सिंह ने एचआरए (हाउस रेंट अलाउन्स) और मेडिकल सुविधा सरकार द्वारा दिए जाने के विषय चर्चा की, और बताया कि एसोसिएशन की सरकार से इन दोनों विषय पर बात चल रही है और हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी ये माँगें अवश्य मानेगी। इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में (एचएफयूसीटीओ) के महासचिव डॉ. नरेंद्र चाहर ने सभी प्राध्यापकों साथियों को अपने अपने कॉलेज में यूनिट को संगठित करने का आह्वान किया।
बैठक में कार्यकारिणी के सचिव डॉ. युधवीर सिंह व कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।