Arya P.G. College, Panipat

राष्ट्रीय माधव गणित प्रतियोगिता में छाया आर्य कॉलेज का हिमांशु


Image

दिल्ली रीजन के तत्वावधान में राष्ट्र स्तरीय माधव गणित प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हिमांशु पमदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में 82 वां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया । प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस शानदार सफलता के लिए हिमांशु को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की, और साथ ही उन्होंने गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण को भी बधाई दी।

डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्च माह में माधव गणित प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाया गया । प्रतियोगिता के परिणाम 24 सितम्बर को घोषित किए गए। इस परिणाम में आर्य कॉलेज के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र हिमांशु पमदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे भारतवर्ष में 82वां स्थान हासिल कर अपने कॉलेज के साथ- साथ अपने माता-पिता व अपने प्राध्यापकों का भी नाम रोशन किया ।

डॉ. शिव नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवसाय और उद्योगों से जुड़ी लेखा संबंधी संक्रियाएं गणित पर ही आधारित हैं । गणित एक बहुत ही रोचक विषय है, इसे पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से पढ़ा जाए तो भविष्य में रोजगार के काफी अवसर प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर प्रो. सदींप गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह, प्रो. रमेश शिंगला व प्रो. राजेश गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।