Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मनाया गया एनएसएस दिवस


Image

शुक्रवार को आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा एनएसएस दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया | प्रतियोगिताओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस इकाई की समंवयक डॉ. मनीषा ढ़ूढेजा को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितम्बर 1969 से पूरे भारत में स्कूलों , कॉलेजों व विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस मनाया जाता है। एनएसएस दिवस के अवसर पर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया | कौलॉज मेकिंग, रंगोली, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट सभी प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कौलॉज मेकिंग में बी.कॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा छवि प्रथम, बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विकास द्वितीय, बीए तृतीय वर्ष के समर ठाकुर तृतीय स्थान प्राप्त किया|

रंगोली प्रतियोगिता में टीम 2 से नीरू और शिवानी ने प्रथम, टीम 9 से रितिका और विरेंद्र ने द्वितीय, टीम 4 से शीतल और तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट में बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा सारिका ने प्रथम और सुनिधि ने द्वितीय स्थान और बीए तृतीय वर्ष से शिखा ने तृतीय स्थान हासिल किया। डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने कोरोना काल में भी श्रमिकों और जरूरतमंदो की सेवा की।


एनएसएस की समंवयक मनीषा ढ़ूढेजा ने बताया कि हमारी इकाई समय-समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करवाती रहती है। निर्णायक की भूमिका में हरविंदर कौर, गीतांजली सहिनी, मधु गाबा और नीलू खालसा मौजुद रहे।