Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की दो छात्राएं केयूके की मेरिट सूची में


Image
मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीए जनसंचार के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामघोषित किए, जिसमें आर्य कॉलेज की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केयूके की मेरिट सूचीमें दो स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दोनों छात्राओं को मेरिट सूची में स्थान बनाने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष दिनेश  गाहल्याण, डॉ. प्राध्यापिका रितु मढ़ाढ़, प्राध्यापक संदीप को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
आर्य कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने कहा कि हमारे विद्यार्थी हर बार की तरह इस बार के परीक्षा परिणामों में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, अब तक जितनी भी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आए हैं आर्य कॉलेज के विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज दर्ज करवा रहे हैं।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीए जनसंचार के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा गरिमा तोमर ने 484 अंक लेकर मेरिट सूची में चौथा स्थान व छात्रा रूपल मिश्रा ने 470 अंक लेकर सूची में दसवां स्थान हासिल कर अपने माता पिता के साथ साथ अपने प्राध्यापकों व कॉलेज का नाम भी रोशन किया, डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि गत दिनों दिनों केयूके ने बीए जनसंचार के छठे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे जिसमें आर्य कॉलेज के 3 विद्यार्थी क्रमशः शिवानी त्यागी, दीप हलदर व पूजा घणघस ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था। वहीं उन्होंने बताया कि जनसंचार विभाग की छात्रा रूपल मिश्रा ने हिंदी दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास, डॉ. विजय सिंह, जनसंचार विभाग से प्रोफेसर दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापिका डॉ. रितु मढ़ाढ़, संदीप और विवेक शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।