Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा पोषण अभियान के तहत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताएं


Image

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई व निफा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निफा संस्था के 21 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 'पोषण अभियान' का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर-मेकिंग और स्लोगन-लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, निफा से महासचिव एडवोकेट नरेश बराना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरमीत सचदेवा, निफा युवा राजकीय अध्यक्ष अनिल ढिंढारिया, प्रसिद्ध उद्योगपति सुभाष सिंगला, महेन्द्र, आर्किटेक्ट पवन लाकड़ा इत्यादि ने शिरकत की। निफा के अधिकारियों ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आर्य कॉलेज के प्राचार्य ने टीम निफा युवा विंग, एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो विवेक गुप्ता व डॉ.मनीषा डुडेजा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
निफा पानीपत इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि निफ़ा का आज 21वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इन 21 सालों में इस संस्था ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि निफा को 7 बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरस्कार व राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भी भारत सरकार द्वारा दिया जा चुका है। उन्होंने निफ़ा संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष स. प्रितपाल पन्नू का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस संस्था को इतनी आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी बताया कि निफा के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई व निफा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पोषण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर्य कॉलेज के सेमिनार हॉल में 15 से 25 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में पानीपत जिले के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि एनएसएस इकाई व निफा संस्था समय-समय पर शहर में अलग-अलग स्कूलों व स्थानों पर जाकर जन जागरूकता अभियान चला कर समाज को जागरूक करने का नेक कार्य कर रहे हैं।
एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो विवेक गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करने और लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए, हर साल सितंबर के महीने को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
यह महीना मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालता है। आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू कामकाज और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उचित खान-पान का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-.पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीतू द्वितीय स्थान पर विशाल तृतीय स्थान पर सुमित को वह विकास और आशु को सांत्वना पुरस्कार मिला वही स्लोगन लेखन में प्रथम पुरस्कार शिवानी द्वितीय विकास तृतीय शीतल वह दिव्या और अमन को सांत्वना पुरस्कार मिला वही वाद विवाद प्रतियोगिता में मुस्कान को प्रथम ऋतिक को द्वितीय वह सुनैना गुप्ता को तृतीय पुरस्कार मिला वही अभय और जिज्ञासा को सांत्वना पुरस्कार मिला निर्णायक मंडल में प्रो विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डुडेजा, डॉ.नेहा बंसल, निफा पानीपत के फाइन आर्ट इकाई के अध्यक्ष राजपाल कालिया ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर निफा यूथ विंग से मुख्य संयोजक मिताली चानना, वासु जैन, निश्चय सहित अन्य मौजूद रहे।