Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ मुफ्त कानूनी सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई , महिला सेल, कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त कानूनी सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर पानीपत जिला के न्यायाधीश अमित शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे साथ ही वरिष्ठ एडवोकेट रोहित मलिक भी मौजूद रहे । प्राचार्य डॉ.

जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया । साथ ही उन्होंने महिला सेल की समन्वयक डॉ. मीनल तालस डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो. विवेक गुप्ता व प्राध्यापिका डॉ. मनीषा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मुख्य वक्ता न्यायधीश अमित शर्मा ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को बताया कि कोई गरीब व्यक्ति किस प्रकार मुफ्त से कानूनी सहायता ले सकता है, साथ ही उन्होंने शारीरिक शोषण विषय पर भी गहनता से विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया व बहुत ही जागरूक करने वाली बातें विद्यार्थियों के साथ सांझा की। उन्होंने बाल मजदूरी पर भी खुलकर विद्यार्थियों से बात की और बताया कि किस तरह से बाल मजदूरी को रोका जा सकता है। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता से खुले मन से बातें की और जो प्रश्न उन्होंने मुख्य वक्ता से किए तो मुख्य वक्ता ने भी बहुत ही अच्छे तरीके से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया, पूरा कार्यक्रम संवादात्मक रहा ।

प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई, महिला सेल व कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ इकाई समय-समय पर इस तरह के के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं जिससे विद्यार्थियों को नया सिखने को मिलता है और विद्यार्थी जो हमारे देश का भविष्य है वो किस प्रकार से कोर्ट कचहरी में जाकर किसी गरीब व्यक्ति की किस प्रकार से कानूनी मुफ्त कानूनी सहायता दिला कर एक नेक कार्य कर सकते हैं। एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की एनएसएस इकाई समय-समय पर कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है, जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज में भी एक अच्छा संदेश जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित मलिक, महिला सेल की समन्वयक डॉ. मीनल तालस, डॉ. मनीषा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।