Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज का आकाश केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर


Image

सोमवार कोकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.वाकॅ फैशन डिजाइनिंग के पांचवेंसेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें आर्यकॉलेज के छात्र आकाश ने 723 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान हासिलकिया, वहीं आकाश के साथ-साथ महाविद्यालय के 2 विद्यार्थियोंने भी मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया | प्राचार्यडॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगणमें पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथही उनको इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी | उन्होंने होमसाइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष टिक्कू को भी शानदार परीक्षा परिणाम के लिएबधाई दी |

आर्य कॉलेजप्रबंध समिति के प्रधान सुरेंदर सिंगला ने बताया कि हमें अपने विद्यार्थियों परगर्व है जो हर परीक्षा परिणामों में केयूके की मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेजका नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि गत सप्ताह भी विभिन्न परीक्षाओं केपरिणाम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रद्वारा घोषित किए गए जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 23 विद्यार्थियों ने केयूके कीमेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया | उन्होंनेकहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले परीक्षा परिणामों में भी हमारेमहाविद्यालय के विद्यार्थी इससे भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर कॉलेज का नाम रोशनकरेंगे |

कॉलेजप्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.वाकॅ फैशन डिजाइनिंग के पांचवेंसेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के छात्र आकाश ने 723 अंकलेकर केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान, छात्रा सिमरनमेहता  ने 706 अंक लेकर दूसरा स्थान वछात्रा पारुल ने 687 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया  | प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि हमारे विद्यार्थीकेवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों में भीकॉलेज का नाम केवल हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में रोशन कर रहे हैं और हमेंउम्मीद है कि यह विद्यार्थी आने वाले परीक्षा परिणामों में भी कॉलेज का नाम इसीतरह से रोशन करते रहेंगे |

 इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. विजय सिंहसमेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे