Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन यूनिट हुआ रक्तदान


Image
आर्य पीजी कॉलेज में रविवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई, यूथ रेड क्रॉस इकाई  व निफा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ׀ यह रक्तदान शिविर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर टोक्यो ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया गया ׀ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया, निफा के हेड सरदार प्रितपाल पन्नू, वरिष्ठ अतिथि एनएस मनोरंजन सह निदेशक नेहरू युवा केंद्र दिल्ली राजेश चौधरी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पानीपत गौरव रामकरण सीनियर रेड क्रॉस पानीपत व ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के सतीश चोपड़ा व चाचा भीम चोपड़ा का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता और निफा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार प्रितपाल पन्नू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निफा पानीपत शाखा के प्रभारी वीरेंद्र जैन व उनकी टीम तथा आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के इंचार्ज प्रोफेसर विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा को बधाई दी ׀
 मुख्य अतिथि संजय भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और हमें रक्तदान करने में बिल्कुल भी इतना नहीं चाहिए रक्तदान से ना केवल कुछ अच्छा करने की अनुभूति होती है बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश जाता है ׀ 
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ समाज में लोगों का रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है महाविद्यालय  एनएसएस इकाई समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहता है जो कि एक सराहनीय कार्य है महाविद्यालय में 100 विद्यार्थियों का ऐसा समूह तैयार किया गया है जो हर समय रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 61 यूनिट रक्तदान हुआ विद्यार्थियों के साथ साथ पानीपत शहर के लोगों ने इस महादान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया ׀
निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार प्रितपाल पन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च माह में शहीदी दिवस के उपलक्ष में निभाने संवेदना अभियान चलाकर पूरे भारत से लगभग एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया संवेदना कार्यक्रम की सफलता में सहयोगी संस्थाओं को आज अंतरराष्ट्रीय लाइफ़सेवर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि 72 घंटे के अंदर ही शरीर में रक्त का निर्माण सविता ही हो जाता है वह व्यक्ति 3 माह बाद फिर से रक्तदान कर सकता है, उन्होंने कहा कि हमें समय-समय पर मानवता के प्रति सेवा भाव से रक्तदान करते रहना चाहिए मानवता की सेवा करने से हमें सुकून मिलता है ׀
रक्तदान शिविर के अवसर पर नन्हीं बिटिया कुशाग्रा ने रक्तदान पर अपने विचार व्यक्त कर सबका मन मोह लिया
इस अवसर पर आर्य कॉलेज के एनसीसी इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता डॉ मनीषा डूडेजा निफा संस्था के वाइस चेयरमैन गुरमीत सचदेवा ललित जैन अमित जांगड़ा ललित गोयल हवा सिंह एडवोकेट यशपाल भारद्वाज व निफा संस्था की महिला विंग की सभी सदस्य मौजूद रहे ׀