Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में झंडा फहरा कर मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस


Image

रविवार को आर्य कॉलेज के प्रांगण में झंडा फहरा कर 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया | प्राध्यापकों के साथ- साथ विद्यार्थियों ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में भाग लिया | आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र शिंगला, अरुण आर्य समेत कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने झंडा फहरा कर 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया व साथ ही उन्होंने कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग समेत सभी विद्यार्थियों को 75  वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी | आर्य कॉलेज प्रबंध समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि इन 75 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व उन्नति की है और इस दिन हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया है हम उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें और अपने देश को उन्नति की ओर ले कर जाएं, इसके लिए हमें अपने देश को साफ व सुंदर रखना है, अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे लेकर जाना है | प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है और इन युवाओं के कंधों पर भारत का भविष्य टिका हुआ है, इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए व इसके साथ ही खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अधिक से अधिक रुचि लेनी चाहिए और अपने देश की संस्कृति को पूरे विश्व के पटल पर लाने की कोशिश कोशिश करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष में भारत सरकार द्वारा अगले 1 साल तक अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा की गई है जिसमें पूरे देशवासियों से यह अपील की गई है कि इस 1 वर्ष में हमें अपने देश को आसमान की बुलंदियों पर लेकर जाना है इसमें हम सभी की भागीदारी जरूरी है | साथ ही उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज की एनसीसी इकाई के केडेटस द्वारा मार्च पास्ट किया गया और कॉलेज में वृक्षारोपण भी किया गया व कॉलेज की एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों के द्वारा कॉलेज में सफाई अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण अभियान में भी उन्होंने अपना सहयोग दिया | इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार के टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल जीते हैं उन्होंने इस इस अवसर पर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पानीपत जिले के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को पूरे आर्य कॉलेज परिवार की तरफ से बधाई दी और विद्यार्थियों से यह उम्मीद जताई कि विद्यार्थी भी नीरज चोपड़ा की तरह खेलों में अपना 100% देकर अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले अपने राज्य अपने देश का नाम रोशन करें | इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ संतोष टिकू एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता प्राध्यापिका डॉ मनीषा डूडेजा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |