Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की छात्रा सिमरन गर्ग ने किया केयूके में टॉप


Image
आर्य कॉलेज की छात्रा सिमरन गर्ग ने एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाकर कॉलेज के साथ-साथ अपने पानीपत जिले का नाम भी रोशन किया | प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने छात्रा सिमरन गर्ग का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्रा को बधाई दी, साथ ही उन्होंने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा, प्रोफेसर मीनाक्षी चौधरी, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डूडेजा, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, प्रिया गुप्ता व राजेश गर्ग समेत सभी स्टाफ सदस्यों
को बधाई दी | प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में 1 सप्ताह पूर्व
एमकॉम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 12 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाया था उस सूची में आर्य कॉलेज की दो छात्राओं ने 600 में से 581 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया था लेकिन छात्रा सिमरन गर्ग का रिजल्ट लेट हो गया था जो कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को जारी किया | जिसमें छात्रा सिमरन गर्ग ने 600 में से 587 अंक प्राप्त कर प्राप्त विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान बनाया जो 2 छात्राएं कॉलेज की प्रथम स्थान पर थी वह दूसरे स्थान पर आ गई | प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अब हमारे विद्यार्थियों की संख्या 13 हो गई है इस सूची में दो छात्राओं ने दूसरा स्थान दो छात्राओं ने सातवां स्थान हासिल किया था उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और उम्मीद है कि आने वाले परीक्षा परिणाम भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करेंगे और अपने माता-पिता के साथ साथ अपने कॉलेज का नाम भी रोशन करेंगे | इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ रामनिवास, प्रोफेसर सतबीर सिंह, डॉक्टर विजयसिंह व वाणिज्य विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |