Arya P.G. College, Panipat

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान


Image
शुक्रवार को आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया | प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी एनएसएस इकाई के स्वयंसेवको को इस कार्य के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने कॉलेज की एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता वह डॉक्टर मनीषा डूडेजा को इस शिविर के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी | आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई समय-समय पर महाविद्यालय के साथ-साथ पानीपत शहर व आसपास के गांव में भी स्वच्छता अभियान चलाती रहती है, और साथ ही समाज में यह संदेश पहुंचा रही है कि हमें अपने घर के साथ-साथ अपने गांव, शहर व पूरे देश को स्वच्छ रखना चाहिए | प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है और इसी आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आज महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कंपलेक्स व अन्य मैदानों में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें एनएसएस के सभी वॉलिंटियर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज की एनएसएस इकाई पानीपत शहर के आस-पास के गांव में जाकर स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ अभियान, पानी बचाओ अभियान के तहत समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है | एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ही आज आर्य कॉलेज के सभी प्रांगण में सफाई अभियान चला गया चलाया गया | उन्होंने कहा कि गत दिनों में आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई को 2019 में भारत सरकार द्वारा चलाए गए ग्रीष्मकालीन स्वच्छता शिविर के लिए पानीपत जिले के आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला साथ ही भारत सरकार के भारत सरकार की तरफ से
प्रथम आने वाली टीम को ₹30000 स्थान पर रहने वाली टीम को 20,000 का इनाम भी मिला साथ ही पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ. संतोष टिक्कू एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रोफेसर विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा भी मौजूद रही |