Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने लहराया स्वच्छता अभियान में परचम


Image
आर्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन शिविर 2019 एसबीएसआई 2.0 में जिला स्तर पर क्रमश प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करके शानदार उपलब्धि हासिल की | कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए मंगलवार को एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने एसबीएसआई के नोडल अधिकारी प्रोफेसर विवेक गुप्ता
को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी | आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि यह अपने आप में एक शानदार उपलब्धि है जो आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने हासिल की है, उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज
के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक समय-समय पर जन जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कई तरह की रैलियां व अभियान चलाकर समाज में लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं | प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 2019 में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजन किया था जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने पहला व दूसरा पुरस्कार हासिल किया, उन्होंने बताया कि इकाई के 14 विद्यार्थियों की टीम ने गांव बाबरपुर में 50 घंटे से भी अधिक स्वच्छता संबंधी कार्य करके भारत सरकार से 30000 व 20000 की पुरस्कार राशि
प्राप्त की | उन्होंने यह भी बताया कि आज इस शानदार उपलब्धि के लिए पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता, एसबीआई नोडल अधिकारी विवेक गुप्ता व सभी स्वयंसेवकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया | एसबीएसआई के नोडल अधिकारी प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि इकाई के 56 विद्यार्थियों ने आठ गांव बाबरपुर,सिवाह,शोदापुर,निंबरी, मांडी, अहर इत्यादि में स्वच्छता अभियान, शौचालय बनाने में सहयोग, स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिताएं करवाई, पौधारोपण व किया और नुककड नाटक के माध्यम से लोगों
में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की |
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ संतोष टिक्कू समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |