Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की शिवानी और पूजा केयूके के परीक्षा परिणाम में अव्वल


Image

बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय क्षेत्र द्वारा कुरुक्षेत्र द्वारा बीएमसी के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें एक बार फिर से आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में सात स्थानों पर कब्जा कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया Ι कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के सभी प्राध्यापकों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी Ι

 आर्य कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है कि आर्य कॉलेज दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में नए.नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है Ι

 प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालयए कुरुक्षेत्र द्वारा बीएमसी के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कियाए जिसमें आर्य कॉलेज की पूजा घणघस  और शिवानी त्यागी ने 500 में से 495 हासिल कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालयए कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में संयुक्त रूप से पहला स्थान व कॉलेज के छात्र दीप ने 488 अंक लेकर तीसरा स्थानए छात्र अनुराग ने 387 अंक लेकर चौथा स्थानए छात्रा अन्नू ने 482 अंक लेकर सातवां स्थान व छात्रा छात्रा वंदना और चंचल ने 475 अंक लेकर संयुक्त रूप से  10 वां स्थान हासिल किया Ι उन्होंने यह भी बताया कि गत माह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थेए जिनमें आर्य कॉलेज के लगभग 80 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है Ι मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का श्रेय अपने माता.पिता के साथ.साथ अपने प्राध्यापकों को भी दिया Ι इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉण् संतोष टिक्कूए डॉण् रामनिवासए डॉण् विजय सिंह जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष दिनेश कुमारए विवेक शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।