Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में शुरू हुआ स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क


Image

आर्य पीजी कॉलेज में मंगलवार से हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई है द्य कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को सीबीएसई व 26 जुलाई को हरियाणा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है Ι परिणाम विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शानदार रहा हैए और अब विद्यार्थी देश के अलग.अलग विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में दाखिला लेंगे Ι उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर यह चिंता रहती है कि वह बाहर वी के बाद क्या करेंगे और कैसे ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे ऐसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सहायता के लिए आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है Ι यह हेल्प डेस्क सुबह 9रू00 बजे से 3रू00 बजे तक विद्यार्थियों के लिए व उनके माता.पिता के लिए खुला रहेगा Ι जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक जानकारी लेने आने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में चल रहे अलग.अलग कोर्स के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि किस कोर्स के करने के बाद आप अपना भविष्य किस लाइन में बना सकते हैं Ι प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को लगभग 70 विद्यार्थी ऐसे आए जो यह जानना चाह रहे थे कि जो प्रोफेशनल कोर्स हैं वह हमारे भविष्य में कैसे हमारे लिए अच्छे साबित हो सकते हैं Ι डॉण् गुप्ता ने यह भी बताया कि अबकी बार विद्यार्थियों का ज्यादा रुझान पारंपरिक कोर्सों की बजाए प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ ज्यादा है ए उन्होंने कहा कि जो भी विद्यार्थी या अभिभावक आर्य कॉलेज में हेल्प डेस्क पर आए तो कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ही आएए उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रवेश द्वार पर विद्यार्थियों व अभिभावकों को सैनिटाइज किया जाएगा Ι उन्होंने पुरजोर यह बात कही कि विद्यार्थी व अभिभावक अपने साथ अपना सैनिटाइजर वह मास्क जरूर लेकर आएं और जब तक आप महाविद्यालय में रहे तो अपना मास्क अवश्य पहन कर रखें जिससे आप खुद भी स्वस्थ रहेंगे और औरों को भी स्वस्थ रखने में सहायता करेंगे Ι प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालयए पंचकूला द्वारा निर्देश दिया गया है कि 12 अगस्त से स्नातक की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा 20 अगस्त तक  विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंए 25 तारीख को पहली मेरिट लिस्ट आएगी व दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को आएगी और 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी