Arya P.G. College, Panipat

सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में चौथे दिन डाटा विजुलाइजेशन के विषय में बताया गया


Image

आर्य कॉलेज पानीपत की आइक्यूएसी, एफडीपी प्रकोष्ठ,रिसर्च सैल एचसीएमए, वी वी आरसी हैदराबाद, ओकरी इंडिया मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।जिसके मुख्य वक्ता डॉ.अजय चौहान रिसर्च शिक्षा से रहे।

प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर फोकस किया जा रहा है इसके लिए कॉलेज में रिसर्च गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,ताकि सभी फैकल्टी मेंबर इसका फायदा उठाकर विद्यार्थियों को रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।

एफडीपी सेल के समन्वयक प्रोफेसर पंकज चौधरी ने बताया कि आर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सॉफ्टवेयर के द्वारा डाटा विजुलाइजेशन किया जा सकता है।डाटा विजुलाइजेशन के द्वारा डाटा को आसानी से समझा जा सकता।

 मुख्य वक्ता डॉ. अजय चौहान ने बताया कि डाटा विजुलाइजेशन से हम स्थिर,चालित ग्राफ़ चार्ट बनाए जा सकते हैं।और मूविंग ग्राफ़ चार्ट द्वारा प्रेजेंटेशन को आकर्षक बनाया जा सकता है। आज के इस युग में डाटा विजुलाइजेशन का महत्व बढ़ गया है।

डॉक्टर तेजेंद्र शर्मा, चेयर पर्सन वाणिज्य विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र प्रेजेंट एच सी एम ,वीजी  सागर,एम डी, वी वी आर सी हैदराबाद, रिधि मनोथ ओकरी इंडिया,मुंबई मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ.संतोष टिक्कू,डॉ अनिल वर्मा डॉ.गीतांजलि साहनी,डॉ .मनीषा नागपाल प्रोफेसर पंकज चौधरी प्रोफेसर विकास पाल अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में भारत के अनेक भागों से वह कोरिया ऑस्ट्रेलिया,यूएसए से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं,सभी प्रतियोगियों द्वारा फीडबैक जो दिया गया है उन्होंने सब ने कहा बहुत बढ़िया  ज्ञानवर्धक वर्कशॉप आयोजित की जा रही है।