Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की छात्रा मिहिर ने केयूके की मेरिट सूची में हासिल किया प्रथम स्थान


Image

शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिनमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए13विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया, कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मेरिट में स्थान पाए विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आदिति मित्तल समेत पूरे विभाग को बधाई दीΙ

 आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान यशपाल मित्तल ने बताया कि इस सप्ताह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रने कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जिनमें अब तक आर्य कॉलेज के लगभग 60 विद्यार्थी विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है और यह पूरे आर्य कॉलेज के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण हैंΙ

प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता नेबताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में शनिवार को बीसीए के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किएΙ बीसीए के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा मिहिर ने 580 अंकों के साथ प्रथम स्थान भूमिका ने 578 अंकों के साथ दूसरा स्थान, छात्र प्रमोद ने 573 अंकों के साथ तीसरा स्थान, छात्रा सृष्टि ने 569 अंकों के साथ चैथा स्थान, अनामिका ने 566 अंकों केछठा स्थान, पारस सिंगला ने 562अंकों के साथ आठवां स्थान, छात्रा मुस्कान और प्रेरणा ने 561 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 9 वांस्थान, छात्र विनय गोस्वामी ने 560 अंकों के साथ दसवां स्थान, स्थान हासिल कियाΙ साथ ही उन्होंने बताया कि बीसीए के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में कॉलेज की छात्रा साहिबा ने 576 अंकों के साथ केयूके की मेरिट सूची में दूसरा स्थान, विशाली रहेजा ने 575 अंकों के साथ तीसरा स्थान, छात्रा सिमरन ने 572 अंकों के साथ चैथा स्थान, छात्रा मुस्कान ने 570 अंकों के साथछठा स्थान, हिमांशु वर्मा ने 564 अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल कियाΙसाथ ही उन्होंने बताया कि इस महीने में अब तक आए परिणामों में आर्य कॉलेज के लगभग 60विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं,

उन्होंनेकहा कि इन परीक्षाओं के शानदार परिणामका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनतव प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है, उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर विश्वास है और हमारे विद्यार्थी हमारे विश्वास पर खरे उतर कर अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने माता पिता और प्राध्यापकों का भी नाम रोशन कर कर रहे हैं

 कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष आदिति मित्तल ने बताया कि पिछले वर्ष भी बीसीए के लगभग 30 विद्यार्थियों नेकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रकी मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया थाΙ

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्य डॉ संतोष टिकू, प्रोफेसर अदिति मित्तल प्रोफेसर विकास काठपाल प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, वीनू भाटिया, पूनम सिंगला समेत अन्य मौजूद रहेप्राचार्य