Arya P.G. College, Panipat

रेफ़्रेशन एवं साईटेशन विषय पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन


Image

सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज की रिसर्च सैल,आइक्यूएसी व एफडीपी सैल के संयुक्त तत्वावधान में रेफरेंस एवं साईटेशन विषय पर वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरू व मैंड़ले सोफ़्टवेयर के एडवाइजर डॉ. राजा शंकरन ने शिरकत की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ. राजा शंकरन का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया व रिसर्च सैल की समन्वयक डॉ संतोष टिक्कू,आइक्यूएसी सैल के समन्वयक प्रोफ़ेसर सतबीर सिंह व एफडीपी सैल के संयोजक प्रो.पंकज चौधरी को कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई दी।

डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला उन शोधार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई जो फिलहाल पीएच.डी कर रहे हैं या जो विद्यार्थी भविष्य में पीएचडी करने का प्लान कर रहे हैं इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को कई तरीके की तकनीकी खूबियों को जानने का अवसर मिला।

मुख्य वक्ता डॉ.राजा शंकरन ने बताया कि पीएच.डी थीसिस,शोध पत्र लेखन एवं रेफरेंसेस व साईटेशन को किस तरह से मैनेज किया जाता है,साथ ही उन्होंने मेंडले सॉफ्टवेयर के यूज़ और विभिन्न प्रकार के रेफ़्रेंश के  स्टाइल के विषय में भी बताया।उन्होंने यह भी बताया कि एमएस वर्ड में मेंडले सॉफ्टवेयर को किस तरीके से प्लगइन किया जाता है।

डॉ.संतोष टिक्कू ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला।

एफडीपी सैल के संयोजक प्रोफेसर पंकज चौधरी ने बताया कि रेफरेंसेस एवं साईटेशन शोध का अभिन्न अंग हैं इनको  मेंडले सॉफ्टवेयर की सहायता से उचित प्रकार से मैनेज किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यशाला में जिंबाबे व बांग्ला देश के शोधार्थियों समेत 392 लोगों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रोफेसर सतवीर सिंह, डॉ. मनीषा नागपाल, डॉ. रजनी शर्मा व मोडरेटर की भूमिका निभा रहे प्रो. विकास काठपाल समेत अन्य मौजूद रहे।