Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की शीतल ने केयूके की मेरिट सूची में किया पहला स्थान हासिल


Image

शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र ने बीबीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय  व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए।जिसमें एक बार फिर आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में 22 स्थान हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत कर उनको बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की,साथ ही डॉ.जगदीश गुप्ता ने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.मधु गाबा समेत सभी स्टाफ़ सदस्यों को बधाई दी।आर्य कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि ये क्षण आर्य कॉलेज के लिए बहुत ही सुनहरे क्षण है।इस परिणाम ने पूरे हरियाणा में आर्य कॉलेज का मान बढ़ाया है।यह हमारे पूरे आर्य परिवार के लिए गौरव के क्षण हैं उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि आगे आने वाली परीक्षाओं के परिणामों में भी आर्य कॉलेज के विद्यार्थी इसी तरह अपनी काबिलियत का लोहा मनवा ते रहेंगे।

डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीबीए के पहले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गये।जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर में दीक्षा भल्ला ने 600 अंकों के साथ दूसरा स्थान रूबी ने 595 के साथ चतुर्थ स्थान,सिमरन और सागर ने 579 अंकों के साथ संयुक्त रूप से बाहरवाँ स्थान और सपना रानी ने 578 अंकों के साथ तेहरवाँ स्थान हासिल किया। बीबीए तृतीय समेस्टर में शीतल ने 609 अंक लेकर पहला स्थान आंचल वर्मा ने 608 अंक लेकर दूसरा स्थान ने 605 अंक लेकर तीसरा स्थान, नवनीत सैनी 602 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, साक्षी वर्मा ने 597 अंकों के साथ पाँचवा स्थान, गर्वित कुमार ने 596 अंक लेकर छठा स्थान खुशी गर्ग ने 595 अंक लेकर सातवां स्थान कनिका रानी व यादवी शर्मा ने  589 अंक लेकर संयुक्त रूप से ग्याहरवाँ स्थान,रितिका ने 588 अंक लेकर बाहरवाँ स्थान और वंशिका ने 587 अंक लेकर तेहरवाँ स्थान हासिल किया।वहीं बीबीए पांचवें सेमेस्टर में अंकुर गुगलानी ने 653 अंक लेकर तीसरा स्थान भारत तनेजा ने 651 अंक लेकर चतुर्थ स्थान, तुषार सिंगला ने 643 अंक लेकर आठवां स्थान राघव ने 638 अंक लेकर 11 स्थान दीक्षा सपरा ने 635 अंक लेकर 14 स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने यह भी बताया कि गत वर्ष भी आर्य कॉलेज के लगभग 260 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया था।उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे आने वाले परीक्षा परिणामों में भी हमारे कॉलेज के विद्यार्थी ऐसे ही कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे।इस अवसर पर  विवेक गुप्ता, आस्था,  डॉ मिनाक्षी चौधरी,  मनीषा नागपाल, प्रो पंकज चौधरी , विकास काठपाल, समेत अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।