Arya P.G. College, Panipat

डिजिटल उद्यमिता व लीडरशिप प्रशिक्षण पर वर्कशाप का आयोजन


आर्य पीजी कॉलेज में मगंलवार को करियर गाईडैंस व प्लेसमैंट सैल द्वारा कॉमर्स व मैनजमेंट विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए डिजिटल उद्यमिता व लीडरशिप प्रशिक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता श्री साहिल गांधी का स्वागत किया, आई.क्यू.ए.सी सैल के समन्यवक प्रो. सतबीर सिंह, कॅामर्स विभाग की विभागााध्यक्ष  डॉ. मधु गाबा, करियर गाइडलैंस एंव प्लेसमैंट सैल इंचार्ज डॉ. सोनिया सोनी व एफ.डी.पी सैल समन्यवक प्रो. पंकज चौधरी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा की इस कोरोना काल में रोजगार के अवसर कम कर दिए है। विद्यार्थी नया उद्यम लगाकर रोजगाार ढूंढने की बजाए, रोजगाार सर्जित कर सकते है। सोनिया सोनी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। मुख्य वक्ता आटोमैजिक लर्निग व डैवलपेट प्राईवेट लिमिटेड सोनीपत के संस्थापक व संचालक साहिल गांधी व संस्थापक रिंकप्रीत कौर रही।

मुख्य वक्ता  साहिल गांधी ने अपने संबोधन में बताया कि डिजिटल उद्यमिता को किस तरह से करियर बनाया जा सकता है। कोविड-19 के बाद करियर में क्या-क्या बदलाव आए है। नौकरी और व्यवसाय में क्या अंतर है? दो डॉलर अर्थव्यवस्था क्या है? आप किस तरह एक सफल डिजिटल उद्यमी बन सकते है? उद्यमिता को अपनाने में क्या-क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए?  एक लीडर को किस तरह अपनी टीम को प्रभावित करना चाहिए? आज के इस युग में लीडरशीप की आवश्यकता व प्रशिक्षण क्यो जरूरी है?

प्रो. पंकज चौधरी ने बताया कि कोविड-19 ने विद्यार्थियों की जीवनशैली को बदल कर रख दिया है। हर चीज को डिजिटल माध्यम में परवर्तित  कर दिया है। वर्क फ्रॅाम हॉम की वजह से उद्यमिता डिजिटल हो गई है। लीडरशीप एक बहुत बड़ी क्वालिटी है, हम लीडरशीप को श्री कृष्ण जी से सिख सकते है।

धन्यवाद नोट प्रो. आस्था गुप्ता ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. मधु गाबा, डॉ. मनीषा नागपाल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। इसमें विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।