Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर डिजिटल टॉक का आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज में वीरवार को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टर जीवन के रक्षक या धरती के भगवान विषय पर यूथ रेडक्रॉस व आइक्यूएसी सेल द्वारा डिजिटल टॉक का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता डॉ. जगमिंदर मलिक का स्वागत किया व इस शानदार आयोजन के लिए कॉलेज रैड क्रॉस ईकाई के समन्यवक डॉ.विजय सिंह, प्रो. सतबीर सिंह व प्रो. पकंज चौधरी को बधाई दी और बताया कि रैड क्रॉस ईकाई द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 
 इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. जगमिंदर मलिक ने डॉक्टरों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इलाज के साथ-साथ मरीज का होसला बढ़ाना भी डॉक्टर की भूमिका है। वर्तमान समय में जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है । तब एक डॉक्टर की भूमिका ना केवल इलाज दृष्टिकोण से बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी संघर्षमय है। जिसके कारण डॉक्टरों को बहुत से मोर्चो पर संघर्ष करना पड़ रहा है।इसके साथ-साथ डॉ. मलिक ने अपना व्यक्तिगत अनुभव सांझा किया। 
प्रो. पकंज चौधरी ने बताया कि स्वास्थ के क्षेत्र में डॉक्टर भगवान के रूप में काम करते हैं। इनके सर्मपण भाव को कोटि-कोटि नमन। डॉ.विजय सिंह ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया
इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा, डॉ. मीनल,डॉ. गीताजंलि, प्रो.विकास, प्रो. नाझिमा व प्रो.मिनाक्षी चौधरी सहित  अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।