Arya P.G. College, Panipat

कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के कानूनी अधिकारों की जागरूकता को लेकर हुआ संगोष्ठी का आयोजन


Image
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ बच्चों के कानूनी अधिकार बताने के लिए संगोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी आईक्यूएसी सेल, एफडीपी सेल, कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ और महिला विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में हुई।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता सीडब्ल्यूसी कमेटी चेयरमैन और एडवोकेट पद्म सिंह रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय हमें मिलकर एक दूजे का सहयोग करना होगा। नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने अलग-अलग अधिनियम के तहत बच्चों के अधिकारों के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की। वहीं महिला विकास प्रकोष्ठ की समन्यवक डॉ. मीनल तालस ने कहा कि अनाथ हुए बच्चों को सबसे पहले कानूनी अधिकार के बारे में बताना होगा ताकि उनको कोई परेशान न कर सके। अनाथ हुए बच्चों के लिए सबसे बड़ा काम उन्हें जागरूक करना है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने इस संगोष्ठी के सफल आयोजन पर कॉलेज उप्राचार्य डॉ. संतोष टिक्कू, कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ.अनुराधा सिंह, महिला विकास प्रकोष्ठ की समन्यवक डॉ. मीनल तालस, आइक्यूएसी सेल के समन्यवक प्रो. सतबीर सिंह, प्रो. पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।