Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में नेशनल वेबीनार का हुआ शानदार आयोजन


Image

आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज आइ.क्यू.ए.सी सैल,एफ.डी.पी सैल व गणित विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल स्टैटिक्स डे के अवसर पर अपॉर्चुनिटी फॉर स्टैटिसशीएशन इन टूडेज वर्ल्ड विषय पर नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया| प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने नेशनल वेबीनार के सफल आयोजन के लिए प्रो. सतवीर सिंह, डॉ. शिवनारायण, प्रो.पंकज चौधरी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी |

वेबीनार में सभी का स्वागत करते  हुए उन्होंने बताया कि  नेशनल स्टैटिक्स डे हर वर्ष 29 जून को स्वर्गीय प्रो.पीसी महालनोबिस की जयंती पर मनाया जाता है. प्रो.पीसी महालनोबिस बंगाली साइंटिस्ट और अप्लाइड स्टैटिस्टीशन थे, जिनका जन्म 29 जून 1893 को हुआ था|

नेशनल वेबीनार में बतौर मुख्य  वक्ता स्टैटिक्स एंड डेमोग्राफी, सी.एच आई, एन.आई.एच.एफ.डब्ल्यू नई दिल्ली से नोडल ऑफिसर व सहायक प्रो. डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने शिरकत की,उन्होंने अपॉर्चुनिटी फॉर स्टैटिसशीएशन इन टूडेज वर्ल्ड विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए इसके विभिन्न क्षेत्रों से परिचित करवाया| उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सांख्यिकी विभाग की पॉलिसी बनाने के लिए जरूरत होती है जब डाटा का संग्रहण किया जाता है तो डाटा की क्वालिटी को देखना भी जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने भारत में सांख्यिकी के लिए संस्थान राज्य व संघ शासित प्रदेश और फिर जिलों में विभाजित किए जाते हैं। संख्यिकी के क्षेत्र में किस तरह की नौकरी की संभावनाएं हैं व इसके लिए स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी कैसे अप्लाई कर सकते हैं|

गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण व एफ.डी.पी. सेल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी ने मुख्य वक्ता का वेबीनार में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर प्रो. संदीप गुप्ता, उमेद सिंह, प्रिया गुप्ता, अमनदीप, अध्यापिका नेहा भारद्वाज, सीमा जागलान सहित कई सदस्यों ने भाग लिया|