Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में ऑनलाइन रिसर्च पेपर लेखन का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज पानीपत,वीवीआरसी हैदराबाद व ओकरी इंडिया, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में 4 सप्ताह का ऑनलाइन रिसर्च पेपर लेखन का आयोजन किया जा रहा है।इस सर्टिफिकेट कोर्स में देश के विभिन्न संस्थानों से 68 शोधार्थी व प्राध्यापक भाग ले रहे हैं।चौथे सप्ताह के वक्ता प्रोफेसर रवि कुमार केरल विश्वविद्यालय से रहे । उन्होंने रिसर्च की बारीकियों के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि किस तरह से रिसर्च पेपर के क्वेश्चन तैयार किए जाते हैं,उन्होंने अपने वक्तव्य में विभिन्न प्रकार के रिसर्च के बारे में बताया व कई लाइव उधाहरण के द्वारा रिसर्च के बारे में बताया। प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने बताया कि आइक्यूएसी के समन्वयक सतवीर सिंह, रिसर्च सेल की है डॉ.संतोष टिक्कू,एफडीपी के समन्वयक पंकज चौधरी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होते हैं।

एफडीपी के समन्वयक प्रोफेसर पंकज चौधरी ने बताया कि रिसर्च व टीचिंग दोनों बहुत ही जरूरी हैं।रिसर्च के द्वारा हम अपने ज्ञान का वर्धन कर सकते हैं और विद्यार्थियों को नया सीखने और सिखाने में मदद कर सकते हैं।मुख्य वक्ता का स्वागत व परिचय ओकरी इंडिया,मुंबई की सह संस्थापक रिद्धि मनोता द्वारा किया गया।इस अवसर पर विविआरसी हैदराबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.जी सागर ओकरी इंडिया,मुंबई के सह संस्थापक रिद्धि मनोता,आइक्यूएसी सेल के समन्वयक सतबीर सिंह?डॉ संतोष टिक्कू टेक्निकल टीम से प्रोफेसर विकास काठपाल, प्रियाशर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।