Arya P.G. College, Panipat

रिसर्च पेपर लेखन पर राष्ट्रीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का हुआ आयोजन


Image
आर्य कॉलेज, वी.वी.ए.आर.सी हैदराबाद, ओकरी (इंडिया) मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च पेपर लेखन पर चार सप्ताह का ऑनलाइन राष्ट्रीय सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है! इस ऑनलाइन कोर्स के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से चार विशेषज्ञ प्रतिभागियों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं!
17 मई से 12 जून तक चलने वाले इस कोर्स के तीसरे सप्ताह के दौरान आई.आई.एम.सी हैदराबाद से डॉ.बालाकृष्ण ने बतौर विशेषज्ञ अपने विचार साझा किए! उन्होंने रिसर्च पेपर में सांख्यिकी के महत्व को बताते हुए सांख्यिकी की बारीकियों के साथ-साथ विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की!
प्रतियोगिता में लगभग 45 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!
महाविद्यालय प्रबंधन समिति व  प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता
गुप्ता ने कॉलेज एफ.डी.पी सेल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को 4 सप्ताह तक चलने वाले इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कार्यक्रम के लिए बधाई दी! साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन कोर्सेज से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, समय-समय पर इस तरह के कोर्सेज का आयोजन होते रहना चाहिए!
कॉलेज के एफ.डी.पी सेल के समन्वयक प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि बिना सांख्यिकी ज्ञान के रिसर्च पेपर नहीं लिखा जा सकता! उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सांख्यिकी की तकनीकों का प्रयोग किया जा सकता है! इस अवसर पर वी.वी.आर.सी हैदराबाद से प्रबंध निदेशक वी.जी. सागर, ओकरे (इंडिया) मुंबई से रिद्धि मनोत, प्रो.पंकज चौधरी, प्रो.प्रिया शर्मा,प्रो. विकास काठपाल मौजूद रहे!