Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ साइबर सिक्योरिटी क्योंहैजरूरी विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


आर्य पी जी कॉलेज कीआइ क्यू एस सी, एफ डी पी, करियर गाईडैंस प्लेसमेंट सैल व टैक एवियेटर्स,गुडगांव के सयुंक्त तत्वावधान में साइबर सिक्योरिटी क्यों जरूरी है विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया।वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर सीनियर वेब डिजाइनर क्षितिज शर्मा व सिक्योरिटी एक्सपर्ट नीरज शर्मा ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दोनों वक्ताओं का वेबिनार में शिरकत करने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया व वेबिनार के सफल आयोजन के लिए एफ डी पी, करियर गाईडैंस प्लेसमेंट सैल के समंवयक प्रो. पंकज चौधरी, डॉ. सोनिया सोनी,  प्राध्यापिका आस्था गुप्ता को बधाई दी

आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान व महासचिव सी ए कमल किशोर ने कहा कि आज के समय में साइबन सियोरिटी हम सब के लिए बहुत आवश्यक है। क्योंकि वर्तमान समय में हम सभी किसी न किसी तरह से इंटरनेट से जुडे हुए हैं और हमारी बहुत सारी अहम जानकारियां भी इंटरनेट पर है अत अपनी उन जानकरियों को बचाने के लिए साइबर सिक्योरिटी बहुत आवश्यक है।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में युवा सबसे ज्यादा इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं और उनकी बहुत सी अहम जानकारी व उनकी बहुत सारी डिटेल भी नेट पर रहती है इसलिए जानकरी व डिटेल्स को बचाने का काम साइबर सिक्योरिटी करता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों के लिए ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी वेबिनार का अयोजन करवाया गया।

मुख्य वक्ता नीरज शर्मा ने हैकर और क्रेकर के बारे में बताया और इन दोनों में क्या अंतर होता है ये भी बताया। उन्होंने बताया कि जब आप गूगल पर सर्फिगं कर रहे होते हैं तो आपका डाटा सर्वर पर कैसे स्टोर होता है। यदि उस सर्वर में कोई बग है तो आप उस बग का फायदा उठाकर उसको हैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एथिकल हैकिंग के  क्या क्या तरीके हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से हैकर उसको बाईपास करके या वायर लैस नेटवर्क के दवारा आपका डाटा चुरा लेते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया दवारा भी सूचना ओंपर अटैक किया जा सकता है। उन्होंने लाईव तरीकों से मोबाईल वेबसाईट व कंपयूटर हैक करके दिखाया और हैक करने के कौन कौन से तरीके होते हैं इससे भी अवगत करवाया।

प्रो. पकंज चौधरी ने दोनों वक्ताओं समेत सभी प्रतिभागियों का भी आभार वयक्त किया।

इस अवसरपर प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. सोनिया सोनी,  प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, विकास काठपाल, प्रिया शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।