Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करवाया गया । कैम्प में कॉलेज के स्टाफ के साथ-साथ पानीपत शहर के लोगों को भी कोरोना को टीका लगाया गया। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला और प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कैंप के नोडल अधिकारी मनीष पासी, डॉ.सुनेजा,डॉ. गीताशुं व उनकी पूरी टीम का कॉलेज प्रागंण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया और साथ ही कॉलेज की एन.एस.एस, रेड क्रॉस व एन.सी.सी इकाई को कैंप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि विश्व आज कोरोना महामारी से लड़ रहा है। और इस लडाई में हमारा मुख्य हथियार समय पर वैक्सीनेशन करवाना ही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आर्य कॉलेज के प्रांगण में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कॉलेज में दो कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन करवाया गया एक कैंप कॉलेज के टीचिगं व नॉन टीचिगं स्टाफ के लिए व दूसरा कैंप पानीपत शहर के उन  लोगों के लिए जिन्होंने इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था । साथ ही प्राचार्य ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा अगर हमें कोरोना महामारी को हराना है तो हम सब को इसके लिए प्रयास करने होंगे जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी, बिना वजह घर से बाहर निकलना, भीड का हिस्सा बनने से बचना इत्यादी बातों को ध्यान में रखना होगा और अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर करवाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैंप का सफल आयोजन करवाने में कॉलेज की रेड क्रॅास इकाई, एन.एस.एस और एनसीसी इकाई के विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई, विद्यार्थियों ने बाहर से आए लोगों को बैठने के निश्चित स्थान बताया व दो गज की दूरी को बनाए रखने का आहवान किया और समय-समय पर लोगों को पानी पिलाने जैसा नेक कार्य भी किया, उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया की वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। अंत में उन्होंने बताया कि  आर्य कॉलेज आयोजित कैंप में लगभग 420 लोगों ने वैक्सीन  लगवाई।